बीजापुर:जिले के भैरमगढ़ थाना एमसीपी और पेट्रोलिंग पार्टी ने शांतिनगर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया है.
मोटरसाकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार बीते 11 अगस्त (2020) को शांति नगर के एक घर के सामने से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी की थी. इस केस में गिरफ्तार आरोपी दुष्यंत रामटेके से पूछताछ के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने की बात उसने स्वीकार की है.
आरोपी को न्यायालय में किया गया पेश
आरोपी चटटानपारा (बीजापुर) का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया.
दुकान में चोरी करने वाले आरोपी अब तक फरार
बीजापुर जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन जिले के कई इलाकों के ग्रामीण चोरी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करा रहे हैं. जिला मुख्यालय में भी मुख्यमार्ग पर स्थित दुकानों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
इसी प्रकार भोपालपटनम, मद्देड़, आवापल्ली, समेत अंदरुनी इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. लेकिन इन वारदातों पर पुलिस रोक लगाने में फेल साबित हो रही है. इलाके में घर में ताला टूटने की वारदातों में बच्चों का नाम भी सामने आ रहा है. जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर जिला पुलिस प्रशासन को लगाम लगाना होगा. अगर पुलिस प्रशासन का सुस्त रवैया रहा तो, आने वाले दिनों में चोरों के हौसले इसी तरह बुलंद हो सकते हैं.