छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगल में भीषण आग को काबू पाने विधायक ने की मशक्कत

बीजापुर में विधायक विक्रमशाह मंडावी अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे, इसी दौरान वे रुके और जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे.

mla Vikram Shah Mandavi struggles to overcome the huge fire in the forest in bijapur
जंगल में भीषण आग को काबू पाने विधायक ने की मशक्कत

By

Published : Mar 28, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 5:22 PM IST

बीजापुर: जंगल में आग से बचाव के लिए वन विभाग कई तरह के काम कर रहा है लेकिन उनका काम दिखावा ही नजर आ रहा है. भैरमगढ़ और बीजापुर के बीच जंगल में आग लगने से क्षेत्रीय विधायक के अमले ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. बीजापुर जाने के दौरान बरदेला एवं जैवारम के बीच में जंगलों में लगी भीषण आग को देखते ही विधायक विक्रमशाह मंडावी ने अपना काफिला रोका और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की.

जंगल में भीषण आग को काबू पाने विधायक ने की मशक्कत

आग बुझाने में जुटे मंडावी

दरअसल मंडावी अपने दल के साथ वहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि जंगल में आग लग गई है. जिसे बुझाने किसी तरह की कोशिश भी नहीं की जा रही है. फिर क्या था, मंडावी खुद ही आग बुझाने में जुट गए. मंडावी और उनका पूरा अमला जंगल की आग बुझाने में जुटा और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

जंगल में भीषण आग को काबू पाने विधायक ने की मशक्कत

जानें होलिका दहन और होली के लिए शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

वन विभाग की तरफ से जंगल को आग से बचाने के लिए हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं बावजूद वनों में आग लगने की समस्या आम हो गई है. वन विभाग भले खानापूर्ति के लिए योजना चलाती रहे. लेकिन हकीकत है कि जंगलों में आग लगना बने रहता है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details