बीजापुर: बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी तीन दिवसीय दौरे पर भोपालपट्टनम गए हुए हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान कांदला और कोंडामोसम के ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उन्हें अपनी परेशानियां बताईं.
कांदला गांव के ग्रामीणों ने विधायक से बोच्चाबागु नाले में चेक डैम और बोरिंग की मांग की है. ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विक्रम शाह मंडावी ने डैम बनाने की स्वीकृति दी है. भोपालपट्टनम क्षेत्र में कृषि एक मुख्य व्यवसाय है, इसलिए यहां के लोग शासन-प्रशासन से सिंचाई सुविधाओं को लेकर मांग करते रहते हैं.
पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कलेक्टर और डीएफओ
ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण