छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सभी के सहयोग से ही दूर होगा कोरोना: विक्रम मंडावी - बीजापुर न्यूज

बीजापुर पहुंचे विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने जिले में कोविड के नियंत्रण के लिए सभी से सहयोग की अपील की हैं.

mla-vikram-mandavi
विक्रम मंडावी

By

Published : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

बीजापुर: जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण सहित उपचार के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. आम लोगों को जागरूक करना शासन-प्रशासन व आप सभी की जिम्मेदारी है. इस दिशा में हम सभी लोगों को आगे आकर सहभागिता निभानी होगी, ताकि जिले में कोविड-19 के नियंत्रण में हम सफल हो सकें. ये अपील स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने की. जिला पंचायत के सभागार में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाज प्रमुखों, व्यावसायिक संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मंडावी ने ये बातें कहीं.

विक्रम मंडावी

पढ़ें:स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना में हो कोरोना का इलाज, 'पीएम को भी पत्र लिखें विष्णुदेव'

कोविड से बचाव और रोकथाम पर चर्चा

बैठक के दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम सहित जांच एवं उपचार संबंधी चर्चा की. बैठक में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, सहित जिले के जनप्रतिनिधी, विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ ही व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी और मीडिया प्रतिनिधी मौजूद रहे. विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कोविड-19 के बारे में जानकारी और सतर्कता ही बचाव है. इसलिए आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें.

ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाए संदेश-मंडावी

विधायक और बस्तर विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने मास्क का उपयोग करने, निर्धारित सामाजिक दूरी बनाये रखने सहित साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति सजग रहने, समय-समय पर साबुन से हाथ की धुलाई करने लोगों को प्रेरित करने को कहा. इसके अलावा लोगों को बाजार और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने सहित अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील लोगों से की. मंडावी ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव और रोकथाम सहित जांच उपचार सम्बन्धी संदेश को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाए.

पढ़ें:जगदलपुर: बस्तरवासियों को मिली 7 नई एम्बुलेंस की सौगात

कलेक्टर ने प्रशासन को सहयोग करने की अपील की

बैठक में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कोविड-19 की रोकथाम सहित संक्रमितों के जांच एवं उपचार के लिए प्रशासन को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जो चिंताजनक है. इसे मद्देनजर रखते हुए कोविड से बचाव एवं रोकथाम सहित जांच और उपचार की दिशा में सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है.कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संबंधी अफवाहों और भ्रामक खबरों से दूर रहने सहित ऐसा करने वाले लोगों की सूचना देने का आग्रह करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details