बीजापुर: जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण सहित उपचार के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. आम लोगों को जागरूक करना शासन-प्रशासन व आप सभी की जिम्मेदारी है. इस दिशा में हम सभी लोगों को आगे आकर सहभागिता निभानी होगी, ताकि जिले में कोविड-19 के नियंत्रण में हम सफल हो सकें. ये अपील स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने की. जिला पंचायत के सभागार में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाज प्रमुखों, व्यावसायिक संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मंडावी ने ये बातें कहीं.
पढ़ें:स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना में हो कोरोना का इलाज, 'पीएम को भी पत्र लिखें विष्णुदेव'
कोविड से बचाव और रोकथाम पर चर्चा
बैठक के दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम सहित जांच एवं उपचार संबंधी चर्चा की. बैठक में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, सहित जिले के जनप्रतिनिधी, विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ ही व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी और मीडिया प्रतिनिधी मौजूद रहे. विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कोविड-19 के बारे में जानकारी और सतर्कता ही बचाव है. इसलिए आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें.