बीजापुर: विधायक विक्रम मंडावी ने सभी पंचायत पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने टीम भावना के साथ काम करने की बात कही. साथ ही ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित आम लोगों की समस्या-शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही.
विक्रम मंडावी ने जिला पंचायत बीजापुर की सामान्य सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सही तरीके से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. इस दिशा में शासन की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और आम लोगों को इसकी जानकारी दें.
कोविड-19 को लेकर दी जानकारी
मंडावी ने वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस ओर बेहतर काम कर रहा है. हम सभी को इस दिशा में सहयोग कर आम जनता को जागरूक करना चाहिए और जारी दिशा-निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का अनिवार्य रूप से अपयोग, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, सैनिटाइजर, हाथ-धुलाई को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.