बीजापुर:भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस भवन के लिए विधायक विक्रम शाह मंडावी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौड़ और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पामभोई ने भूमि पूजन किय. जिसके बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.
क्षेत्र के कार्यकर्त्ता द्वारा लंबे समय से भवन की मांग की जा रही थी. मुख्य मार्ग से लगी एक कॉलोनी में कांग्रेस भवन के स्थल का चयन किया गया है. जिसके भूमि पूजन के बाद भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है और विधयक मांडवी का धन्यवाद किया है.
पढ़ें:-SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
क्षेत्र को माना जाता है कांग्रेस का गढ़
भोपालपटनम इलाके को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. सभी चुनाव के दौरान भोपालपटनम ब्लॉक से कांग्रेस पार्टी हमेशा लीड में रहती है. हालांकि बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो बार भाजपा के विधायक महेश गागड़ा चुने गए थे. उस दरमियान भी भोपालपटनम ब्लॉक से कांग्रेस को ही लीड मिली थी. साल 2018 के विधानसभा में कांग्रेस को भोपालपटनम ब्लॉक ही नहीं बल्कि जिले के चारों ब्लॉक में भारी बहुमत से लीड मिली थी.
पढ़ें:-बीजापुर : विक्रम शाह मंडावी ने किया विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
विधायक मांडवी ने किया विकास कार्यो के लिए भूमि पूजन
क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने 2 दिनों तक भोपालपटनम ब्लॉक का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. मंडावी ने गिलगिचचा गांव पहुंचकर गोठान का भी भूमि पूजन किया. भोपालपटनम दौरे के दौरान विधायक विक्रम शाह ने ग्राम पंचायत तमला पल्ली पहुंचकर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.