छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी, अधिकारियों को दिए निर्देश

विक्रम मंडावी ने डेपला में की बाढ़ पीड़ितो से मुलाकत की.

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी

By

Published : Sep 8, 2019, 11:46 PM IST

बीजापुरः बारिश में हर साल भोपालपटनम ब्लॉक के करीब 15 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. ये समस्या एक साल की नहीं बल्कि हर साल की है. इसके स्थाई समाधान के लिए अब तक किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं किया गया था, लेकिन अब विधायक ने गांव पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जाना है.

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी

भोपालपटनम से ताला गुड़ा के बीच रामपुरम के पास पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण विधायक विक्रम मंडावी ने नांव के माध्यम से डेपला जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को बाढ़ पीड़ितों का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया है.

पढ़ें : कवर्धा: हाफनदी मे फंसे 24 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

बता दें कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण भोपालपटनम ब्लॉक के लिंगागिरी चंदन गिरी समेत कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी. ETV भारत ने इस समस्या को गंभीरता से उठाया था और गांव की समस्या को विधायक के समक्ष रखा गया था. जिसपर विधायक ने विचार करने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details