छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

72वां गणतंत्र दिवस: विधायक रेखचंद जैन ने फहराया तिरंगा - गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के कोने-कोने से गणतंत्र दिवस मनाने की तस्वीरें सामने आ रही है. शहर के खेल मैदान में भव्य आयोजन किया गया. संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने ध्वजारोहण किया.

MLA Rekhachand Jain hoisted flag
विधायक रेखचंद जैन ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2021, 12:52 PM IST

बीजापुर: पूरे देश में 72वां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के खेल मैदान में समारोह का आयोजन किया गया. संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. साथ ही नक्सल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको श्रीफल और शाल भेंट किया.

विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया और उत्कृष्ठ कर्यों से नवाजे गए कर्मियों को समान पत्र दिया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी,ग्रामीण, जन प्रतिनिधि समेत स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे.इस दौरान रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलबिधियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत कीर्तिमान बनाया.

सादगी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
रेखचंद जैन ने कहा कि मैं कोरोना वेक्सीन की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक को नमन करता हूं. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभागीय झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. सादगी के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.

पढ़ें: 72वां गणतंत्र दिवस: मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ?

15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिल गई थी, लेकिन देश का अपना कोई संविधान नहीं था. भारत अभी भी अंग्रेजों के बनाए गए कानूनों को मान रहा था. करीब दो साल बाद 26 जनवरी 1949 को यह इंतजार उस समय खत्म हुआ, जब संविधान सभा ने काम करना शुरू कर दिया. दो वर्ष, 11 माह और 18 दिनों के बाद संविधान को अंतिम रूप दिया गया. 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया. संविधान लिखने वाली समिति ने संविधान हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से लिखा था. इस काम में टाइपिंग या प्रिंटिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details