बीजापुर: पूरे देश में 72वां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के खेल मैदान में समारोह का आयोजन किया गया. संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. साथ ही नक्सल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको श्रीफल और शाल भेंट किया.
विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया और उत्कृष्ठ कर्यों से नवाजे गए कर्मियों को समान पत्र दिया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी,ग्रामीण, जन प्रतिनिधि समेत स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे.इस दौरान रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलबिधियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत कीर्तिमान बनाया.
सादगी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
रेखचंद जैन ने कहा कि मैं कोरोना वेक्सीन की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक को नमन करता हूं. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभागीय झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. सादगी के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.