छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: खत्म हुआ सालों का इंतजार, कोंगुपल्ली से इलमिडी तक बनेगी सड़क

बीजापुर के कोंगुपल्ली से इलमिडी तक 18 किलोमीटर के सड़क निर्माण का स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने शिलान्यास किया. सड़क का शिलान्यास होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की.

MLA laid the foundation stone for road construction in bijapur
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

By

Published : Mar 9, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 1:31 PM IST

बीजापुर:कोंगुपल्ली से इलमिडी तक 12 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया.बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 18 किलोमीटर लंबी सड़क का पूरे विधि-विधान से शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण का काम गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने के लिए एजेंसी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

नक्सल प्रभावित इलाके में कई वर्षों से लोग सड़क की मांग कर रहे थे. इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत और जनपद सदस्य सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 9, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details