बीजापुर:जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित गंगालूर और रास्ते में पड़ने वाले गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए बनाई गई सीमेंट कंक्रीट सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से होने वाले इस डामरीकरण के कार्य में कंस्ट्रक्शन कंपनी और विभाग के इंजीनियर भारी लापरवाही बरत रहे हैं.
पामलवाया, पोजेर, पदेड़ा और चेरपाल को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके लिए सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन लापरवाही के कारण सड़क पर बिछाया गया डामर 12 घंटे भी नहीं टिक पा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि डामरीकरण कार्य के 8 घंटे बाद ही सुबह तक पूरा डामर उखड़ कर सड़क से बाहर फैलने लग गया है.