छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक ने किया निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क का निरीक्षण - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

बीजापुर मुख्यालय के गंगालूर और अन्य गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सीमेंट कंक्रीट सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी और इंजीनियर की लापरवाही से डामर उखड़कर बाहर आ रहा है.

inspection of asphaltized road
डामरीकृत सड़क का निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 3:36 PM IST

बीजापुर:जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित गंगालूर और रास्ते में पड़ने वाले गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए बनाई गई सीमेंट कंक्रीट सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से होने वाले इस डामरीकरण के कार्य में कंस्ट्रक्शन कंपनी और विभाग के इंजीनियर भारी लापरवाही बरत रहे हैं.

डामरीकृत सड़क का निरीक्षण

पामलवाया, पोजेर, पदेड़ा और चेरपाल को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके लिए सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन लापरवाही के कारण सड़क पर बिछाया गया डामर 12 घंटे भी नहीं टिक पा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि डामरीकरण कार्य के 8 घंटे बाद ही सुबह तक पूरा डामर उखड़ कर सड़क से बाहर फैलने लग गया है.

पढ़े:नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव करेंगी निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक

विधायक का गंगालूर दौरा
क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी अपने एक दिवसीय प्रवास पर गंगालूर पहुंचे. इस दौरान विधायक ने निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कोताही न बरतने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details