छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: विधायक और कलेक्टर ने लिया कोविड अस्पताल का जायजा, परखी खाने की गुणवत्ता

विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. विधायक और कलेक्टर ने विडियो काॅल के जरिए मरीजों का हाल-चाल जाना और भोजन की गुणवत्ता परखी.

inspection of covid Hospital in bijapur
भोजन की परखी गुणवत्ता

By

Published : Sep 11, 2020, 4:16 AM IST

बीजापुर:क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से विडियो काॅल पर बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना.

नई एंबुलेंस को हरी झंडी

विधायक और कलेक्टर ने मरीजों की देखभाल, साफ-सफाई और नाश्ता-भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. वहीं मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को विधायक और कलेक्टर ने खुद चखा और गुणवत्ता परखी. इस दौरान विधायक मंडावी ने एक नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सेवा के लिए रवाना किया. इसके साथ ही जिला अस्पताल बीजापुर में कोविड जांच के लिए नए ट्रू-नाॅट उपकरण का लोकार्पण किया.

पढ़ें-बीजापुर: कलेक्टर ने किया भोपालपटनम ब्लॉक का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

कोरोना जांच में आएगी तेजी

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीआर पुजारी ने कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. वहीं उन्होने बताया जिला अस्पताल में ट्रू-नाॅट जांच उपकरण के लोकार्पण होने से अब कोविड-19 की जांच में तेजी आएगी और 3 से 4 घंटे में कोरोना की रिपोर्ट मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details