Bijapur News: संकनपल्ली पहुंचे मंत्री कवासी लखमा, 22 करोड़ विकास कार्यों की दी सौगात - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
बीजापुर के उसूर ब्लॉक के संकनपल्ली गांव में गुरुवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे. लखमा ने गांववालों को 22 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.
कवासी लखमा
By
Published : Jun 2, 2023, 2:14 PM IST
बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो गया है. नेता अब सुदूर क्षेत्रों में भी पहुंच जनता की समस्या सुन रहे हैं. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर के उसूर ब्लॉक के संकनपल्ली गांव पहुंचे. बता दें कि लखमा पहले नेता हैं, जो इस क्षेत्र में पहुंचे हैं. क्योंकि सुदूर क्षेत्र होने की वजह से कोई भी नेता यहां दौरे पर नहीं आते हैं.
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत: संकनपल्ली गांव में आबकारी मंत्री का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. जब लखमा गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. लखमा ने भी ग्रामीणों की समस्या को सुन समस्या निपटान का आश्वासन दिया. लखमा ने इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
"सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग यहां के ग्रामीण करते रहे हैं. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलना उनका अधिकार है. सरकार जल्द ही उनकी समस्याओं का निपटान करेगी."- कवासी लखमा, आबकारी मंत्री
किया जाएगा ये निर्माण कार्य: इस क्षेत्र के पांच पंचायतों को 22 करोड़ से भी अधिक राशि की सौगात मिली है. इसके अन्तर्गत 3 करोड़ 60 लाख की लागत से कोंगूपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही 2 करोड़ 49 लाख की लागत से संकनपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 11 करोड़ की लागत से चिंतावागु नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 3 करोड़ 25 लाख की लागत से एंगपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण सहित ग्राम पंचायत संकनपल्ली मे आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य, 6.00 मीटर स्पान मुख्य मार्ग से चिंतनपारा के मध्य, 2 मीटर स्पान पुलिया मुख्य रोड से नया पारा के मध्य मिट्टी मुरुम सड़क निर्माण कार्य, 1 किलोमीटर मुख्य मार्ग से नयापारा तक प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा.
सड़क और पुलिया को किया जाएगा दुरुस्त: इसके अलावा ग्राम पंचायत एंगपल्ली में प्राथमिक शाला निर्माण कार्य, 2 सड़क मिट्टी मुरूम 1-1 किलोमीटर तक किया जाएगा. ग्राम पंचायत ईलमिड़ी मुख्य मार्ग से चमारपारा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर तक किया जाएगा. मुख्यमार्ग ईलमिड़ी से मातागुड़ी के मध्य आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर स्पान पुलिया, ग्राम पंचायत सेमलडोडी सोडीपारा से छाटापारा नदीपारा तक मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर तक किया जाएगा. ततीपारा से इंदिरापारा गली रोड के मध्य आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर स्पान पुलिया निर्माण, रंगमंच, रपटा निर्माण कार्य सेमलडोडी, ग्राम पंचायत लंकापल्ली चिंतनपारा से माडवीपारा तक मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 1 किलो मीटर तक किया जाएगा. सरपंचपारा से गौठान के मध्य आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 2 मीटर स्पान पुलिया, जिनिप्पा से लंकापल्ली तक मुरमीकरण निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, ईलमिड़ी से लंकापल्ली मार्ग पर रपटा निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा ग्राम पंचायत गलगम गुजेपरती प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य गुजेपरती, प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य नडपल्ली भी शामिल है.