बीजापुर: इंद्रावती नदी पार करते वक्त डूबने से 2 लोगों की मौत हुई थी. आबकारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को भोपालपटनम में एक दिन के दौरे पर पहुंचे थे. मंत्री कवासी लखमा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. उन्हें 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी दी है. साथ ही आने वाले वक्त में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम विक्रम शाह मंडावी भी उनके साथ मौजूद थे.
गुलापेटा ग्राम के दो ग्रामीणों की इंद्रावती नदी में डूबने से मौत हुई है. मुलकर गणपतराव और तमड़ी गोपाल महाराष्ट्र के देसील पेटा शादी में गए थे. आते समय इंद्रावती नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद गुलापेंटा में मातम छाया हुआ है. बाता दें मुलकर गणपतराव और तमड़ी गोपाल दोनों ही गांव के अच्छे तैराक माने जाते थे. उनके डूबने की खबर से गांव के लोग हैरान और दुखी हैं. दोनो शख्स मट्टीमरका की विराघाट से घर आ रहे थे. घटना शनिवार दोपेहर करीब 1 बजे की है. करीब 800 मीटर चौड़ी इंद्रावती नदी को दोनों शख्स तैरकर पार कर रहे थे. लेकिन इस बीच दोनों नदी की गहराई में डूब गए.