छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री Kawasi Lakhma ने भैरमगढ़ क्षेत्र की जनता को दी बड़ी सौगात

कवासी लखमा (Kawasi Lakhma ) ने भैरमगढ़ (Bhairamgarh) में 7 करोड़ 49 लाख रूपए लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं, एक करोड़ 67 लाख 53 हजार रूपए लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन (Bhumipujan) किया. साथ ही मुख्यमंत्री(Chief Minister Bhupesh baghel) की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कमजोर एवं गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा (free english education) उपलब्ध कराने मुख्यालय में 82 लाख 36 हजार रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उन्नयन (Upgradation of Swami Atmanand Excellent English Medium School) किया गया है.

Kawasi Lakhma gave a big gift to the people of Bhairamgarh area
कवासी लखमा ने भैरमगढ़ क्षेत्र की जनता को दी बड़ी सौगात

By

Published : Nov 20, 2021, 10:22 PM IST

बीजापुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उद्योग एवं आबकारी मंत्री (Industries and Excise Minister) और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister in chargeKawasi Lakhma )आज एक दिवसीय बीजापुर (Bijapur) प्रवास पर है. इस दौरान लखमा ने भैरमगढ़ (Bhairamgarh) क्षेत्र की जनता को 9 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगात दी. कवासी लखमा ने भैरमगढ़ में 7 करोड़ 49 लाख रूपए लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं, एक करोड़ 67 लाख 53 हजार रूपए लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन (Bhumipujan) किया. इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने नर्तक दलों के बाजे-गाजे के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया.

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उन्नयन

इसके अलावा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh baghel) की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कमजोर एवं गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा (free english education) उपलब्ध कराने भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय (Bhairamgarh Block Headquarters) में 82 लाख 36 हजार रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उन्नयन (Upgradation of Swami Atmanand Excellent English Medium School) किया गया है. जिसका लोकार्पण के दौरान मंत्री श्री कवासी लखमा ने छात्र-छात्राओं एवं उनके पालको से संवाद किया. स्कूल के बारे में जानकारी ली, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं पालकों ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा की और कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महंगी फीस एवं महंगी शिक्षा से हमें मुक्ति दिलायी है.

दिल्ली से लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले-छत्तीसगढ़ के लिए आज बहुत बड़ा दिन

सभी वर्ग के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा निःशुल्क प्राप्त करेंगे

इस दौरान मंत्री लखमा ने कहा बस्तर जैसे सूदूर क्षेत्रों में पढ़ाई में पिछड़ापन और अंग्रेजी विषय की शिक्षा नहीं मिलने से यहां के विद्यार्थी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. मुख्यमंत्री श्री बघेल की योजना के अनुसार अब सभी वर्ग के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे. वर्तमान में अंग्रेजी शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है. जिससे बस्तर अंचल के बच्चे अब आईएएस, आईपीएस सहित अखिल भारतीय सेवाओं में आसानी से सफल हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details