छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

योग और नेचर लाइफ का संदेश देने देश में सायकल से सफर तय कर रहे मिलजो थॉमस

हर देश की संस्कृति को जानने और सभी को योग, नेचर का संदेश देने मिलजो थॉमस पूरे देश में सायकिल से सफर कर रहे हैं.

मिलजो थॉमस

By

Published : Nov 25, 2019, 3:24 PM IST

बीजापुर: योगा और नेचर लाइफ का संदेश देने के लिए सायकल सवार ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभाविक क्षेत्र भोपासपटनम इलाके में दौरा किया.

योग और नेचर लाइफ का संदेश देने देश में सायकल से सफर तय कर रहे मिलजो थॉमस

दरअसल मिलजो थॉमस योगा और नेटर लाइफ का संदेश देने के लिए केरला से 29 राज्यों और 3 देशों की यात्रा पर निकले हैं. अब तक थॉमस भारत के तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलांगाना से 2600 किलोमीटर का सफर तय करके जिले के नक्सल प्रभावित इलाके यानी छत्तीसगढ़ की सीमा भोपासपट्नम में पहुंचे हैं.

पढ़ें- नक्सलियों ने बैनर लगाकर किया पुलिस का विरोध

28 साल के मिलजो का कहना है कि वे हर देश की संस्कृति को जानने के लिए यह सफर कर रहे है. उन्होंने बताया वे डेढ़ सालो का सफर तय करते बंगलादेश, भूटान, नेपाल होते हुए म्यांमार का सफर साईकल से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details