बीजापुर:पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है. इस समय देश का हर व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रहा है. इस क्रम में जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक की महिला स्व सहायता समूह ने मास्क बनाने का काम शुरू किया है.
बीजापुर: महिला समहू की सदस्य बना रही मास्क - भैरमगढ़ ब्लॉक
बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक की महिला स्व सहायता समूह की सदस्य मास्क बनाने का काम कर रही हैं. सभी अब तक 27 हजार से ज्यादा मास्क बना चुकी हैं.
मास्क बनाती महिलाएं
पढ़ें-छत्तीसगढ़: आपका जिला किस जोन में है
11 सदस्यों ने मिलकर 27 हजार 310 मास्क बनाए हैं. मनरेगा के तहत 7 हजार से ज्यादा मास्क बनाए जा चुके हैं. ये सभी मास्क पंचायत और वन विभाग ने CRPF कैंप और महिला बाल विकास और अन्य जगहों पर दिए गए हैं.