बीजापुर: शनिवार को हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए. हमले में आवापल्ली और बासागुड़ा के 7 जवान समेत कुल 22 जवान शहीद हुए थे. शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजा गया. नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सुभाष नायक का पार्थिव शरीर भी उनके गृह ग्राम बासागुड़ा लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
पूरा गांव हुआ गमगीन
शहीद जवान सुभाष नायक के अंतिम संस्कार में सभी गांव वालों की आंखें नम हो गईं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. शहीद जवान सुभाष नायक परिवार के इकलौते बेटे थे. बासागुड़ा में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद वे साल 2005 में सलवा जुडूम अभियान के दौरान एसपीओ से आरक्षक पद पर पदस्थ हुए थे. सुभाष नायक मां, पत्नी और तीनों बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा कह गए.