छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद जवान सुभाष नायक का गृहग्राम बासागुड़ा में हुआ अंतिम संस्कार - chhattisgarh news

बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवान सुभाष नायक का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम बासागुड़ा में किया गया. जहां नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

funeral of martyr soldiers
शहीद जवान का अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 6, 2021, 12:27 PM IST

बीजापुर: शनिवार को हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए. हमले में आवापल्ली और बासागुड़ा के 7 जवान समेत कुल 22 जवान शहीद हुए थे. शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजा गया. नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सुभाष नायक का पार्थिव शरीर भी उनके गृह ग्राम बासागुड़ा लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

पूरा गांव हुआ गमगीन

शहीद जवान सुभाष नायक के अंतिम संस्कार में सभी गांव वालों की आंखें नम हो गईं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. शहीद जवान सुभाष नायक परिवार के इकलौते बेटे थे. बासागुड़ा में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद वे साल 2005 में सलवा जुडूम अभियान के दौरान एसपीओ से आरक्षक पद पर पदस्थ हुए थे. सुभाष नायक मां, पत्नी और तीनों बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा कह गए.

छत्तीसगढ़ : शहीद जवानों के परिवार को ₹80 लाख सहायता राशि की घोषणा

शहीद जवानों के परिवार को सरकार देगी मुआवजा

राज्य सरकार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी, साथ ही शहीद जवान के परिवार से एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की भी घोषणा की गई है.

शहीद जवानों में डीआरजी के आठ, एसटीएफ के छह, कोबरा बटालियन के सात जवान और बस्तर बटालियन का एक जवान शामिल है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के दो, आंध्र प्रदेश के दो, उत्तर प्रदेश के दो और त्रिपुरा का एक जवान है. 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम के टेकलागुड़म और जीरापाल गांव के पास हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details