छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद जवान मोहन नाग का पार्थिव शरीर गृहग्राम के लिए किया गया रवाना

बीजापुर के IED ब्लास्ट में शहीद जवान का पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है. शहीद जवान कोंडागांव के फरसगांव ब्लॉक के बड़े डोंगर के रहने वाले थे.

Martyr Jawan Mohan Nag body left for home village in kondagaon
शहीद जवान

By

Published : Feb 8, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 7:27 PM IST

बीजापुर :IED ब्लास्ट में शहीद जवान मोहन नाग का पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है. शहीद जवान मोहन नाग कोंडागांव के फरसगांव ब्लॉक के बड़े डोंगर के रहने वाले थे. तर्रेम के पास IED ब्लास्ट में मोहन नाग घायल हो गए थे. बीजापुर में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की थी.

रविवार को जिले के बासागुड़ा थाना अंतर्गत तर्रेम के पास एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED ब्लॉस्ट हुआ था. प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान मोहन नाग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. घायल हालत में उन्हें बासागुड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें बीजापुर रेफर कर दिया गया. जवान की हालत देख उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, इस बीच जवान ने दम तोड़ दिया. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ब्लास्ट में जवान ने अपने दोनों पैर खो दिए थे.

कुछ दिनों पहले की घटनाओं पर एक नजर:

3 जनवरी

बीजापुर में पुलिस ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 2.5 किलो का IED बरामद किया था. मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.

12 जनवरी

नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए थे. ओरछा के बटुमपारा इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था. जिसमें सड़क निर्माण के समय आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए थे.

पढ़ें- बीजापुर: IED ब्लास्ट में घायल एसटीएफ के जवान ने तोड़ा दम

22 जनवरी

बीजापुर में तर्रेम से जगरगुंडा के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जवानों को तैनात किया गया था. नक्सलियों ने इलाके में जवानों को निशाना बनाने के लिए 2 IED प्लांट किए गए थे. लेकिन पुलिस के जवानों ने IED को बरामद कर लिया था. पुलिस ने दोनों IED को निष्क्रिय भी कर दिया था.

1 फरवरी

सुकमा में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 5-5 किलो के 2 आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया था.

4 फरवरी

कांकेर के चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास सुरक्षाबलों ने 2-2 किलो का दो IED बरामद किया था. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED प्लांट किया था. सर्चिंग पर निकले बीएसएफ और डीएफ के जवानों ने आईईडी बरामद किया था.

Last Updated : Feb 8, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details