छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश के प्रवास के विरोध में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, मद्देड जाना कैंसिल

बीजापुर में सीएम भूपेश के प्रवास के विरोध में नक्सलियों ने पर्चे फेंके. सीएम भूपेश बघेल बीजापुर के आवापल्ली, मद्देड और कुटरू के दौरे पर रहेंगे, लेकिन नक्सलियों के विरोध में मद्देड जाना कैंसिल कर दिया है. जिसके कारण वहां के स्थानीय लोग गुस्से में हैं.

maoists throw pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

By

Published : May 19, 2022, 9:20 AM IST

बीजापुर:बीजापुरजिला मुख्यालय समेत आवापल्ली, मद्देड और कुटरू को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का दौरा है. वहीं नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग 66 भोपालपटनम और मद्देड के बीच सड़क किनारे मुख्यमंत्री दौरे के बहिष्कार को लेकर भारी मात्रा में पर्चे फेंके. फेंके गए पर्चे में सरकार के एजेंट भूपेश बघेल का 19 मई को बीजापुर जिले में आकर लोकसभा चुनाव प्रचार करने का बहिष्कार करने की अपील की हैं.

यह भी पढ़ें:सुकमा में सरेंडर कर चुके नक्सली से सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ?

मिली जानकरी के अनुसार, 19 मई को मुख्यमंत्री का चौपाल बीजापुर जिले के भोपालपतनम ब्लाक के मद्देड गांव और उसूर ब्लाक के आवपल्ली में तय था. लेकिन इसमें संसोधन करते हुए मद्देड के आगमन को एकाएक कैंसिल कर मद्देड की जगह भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू तय हुआ है.

सीएम बघेल का तय कार्यक्रम:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 को करीब 12 बजे कुटरू में चौपाल लगाकर इलाके के ग्रामीणों से मिलकर आवापल्ली के लिए रवाना होंगे. आवापल्ली मे ग्रामीणों से मिलकर भोजन के बाद बीजापुर मुख्यालय आगमन कर सी मार्ट का उद्घाटन कर बीजापुर के सर्किट हॉउस मे रात्रि विश्राम करेंगे. मद्देड पंचायत में प्रदेश मुख्या का दौरा निरस्त होने से भोपालपटनम ब्लॉक के करीब 45 पंचायतों के ग्रामीणों में नाराजगी देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां मद्देड में की जा रही थी. जिसे लेकर नक्सलियों ने अपना विरोध दर्ज कर ढकोसला बताया. वहीं मुख्यमंत्री का दौरा मद्देड में ना होकर आवापल्ली एवं कुटरू किए जाने को लेकर क्षेत्रीय जनता में नाराजगी देखने को मिल रहा है. भोपालपटनम ब्लॉक के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री की मद्देड प्रोग्राम को लेकर काफी खुश थे.

मद्देड जाना कैंसिल: सूत्रों के हवाले मद्देड प्रोग्राम कैंसिल की जानकारी मिलने पर जनता में नाराजगी देखा जा रहा है. क्योंकि भोपालपटनम ब्लॉक पूर्णता कांग्रेस समर्पित होना और पिछले विधानसभा चुनाव में भोपालपटनम ब्लॉक द्वारा ही लगभग 15 हजार का कांग्रेस पार्टी को लीड दिया गया. यही नहीं नगरीय चुनाव मे 15 के 15 पार्षद कांग्रेस के बाजी मार कर बीजेपी को साफ कर दिया था. इन सब को लेकर जनता में रोष देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details