छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में माओवादियों ने लगाई मोबाइल टावर में आग, जवानों ने जंगल में तेज की सर्चिंग

नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में माओवादियों ने मोबाइल टावर को निशाना बनाया है. माओवादी बस्तर में प्रचार आंदोलन सप्ताह मना रहे हैं.

Maoists set fire to mobile tower
मोबाइल टावर में लगाई आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:34 PM IST

बीजापुर: 16 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक माओवादी प्रचार आंदोलन सप्ताह नक्सल प्रभावित इलाकों में मना रहे हैं. बीजापुर में माओवादियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम देते हुए मोबाइल टावर को निशाना बनाया है. माओवादी अपने आंदोलन के दौरान हर बार मोबाइल टावरों को निशाना बनाते रहे हैं. नक्सलियों की कायराना हरकत का जवाब देने के लिए बीजापुर के जंगलों में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.

टावर को किया आग के हवाले:माओवादी अपने आंदोलन के दौरान एक बार फिर से मोबाइल टावर को निशाना बनाने में सफल रहे. माओवादियों ने जिस टावर को आग के हवाले किया वो बीजापुर के घोर नक्सली प्रभावित इलाके मद्देड़ में था. मोबाइल टावर में आग लगाने से टावर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मद्देड़ सहित आस पास के इलाके में अब मोबाइल का सिग्नल गांव वालों को रिसीव नहीं हो रहा है. टावर जबतक ठीक नहीं होता तबतक ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

पुलिस ने अभी तक नहीं की घटना की पुष्टि: मद्देड़ में मोबाइल टावर में आगजनी किए जाने के घटना की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. नक्सलियों ने जिस जगह पर टावर को आग के हवाले किया, वहां पर पर्चे भी फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने 16 से लेकर 22 दिसंबर तक नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रचार आंदोलन सप्ताह मनाने का ऐलान किया था. आंदोलन के दौरान माओवादियों ने इस कायराना करतूत को अंजाम दिया.

बस्तर में नक्सलियों का उत्पात, सुकमा में माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग, बीजापुर में सड़क यातायात किया बाधित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नक्सल मुद्दे पर घमासान, कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया नक्सली हमलों का जिम्मेदार !
सीएम विष्णुदेव साय की नक्सलियों को चेतावनी , अब छत्तीसगढ़ में होगी आर पार की लड़ाई !
Last Updated : Dec 21, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details