छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने मुंशी को किया अगवा, थोड़ी देर बाद किया रिहा, जवानों की तलाश में आए थे माओवादी - बीजापुर लेटेस्ट न्यूज

बीजापुर में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. Naxalite incident in bijapur उन्होंने हॉस्टल कार्य में लगे मुंशी कृष्णा केजी को अगवा किया. Maoists kidnap Munshi in Bijapur उसके बाद कुछ देर में नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ दिया. bijapur crime news यह घटना रविवार की बताई जा रही है.

Naxalite incident in bijapur
बीजापुर में नक्सली घटना

By

Published : Jan 8, 2023, 9:46 PM IST

बीजापुर:रविवार को बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को अगवा कर लिया. थोड़ी देर बाद मुंशी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया. Naxalites released Munshi interrogating बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ दिया. नक्सलियों को बस में पुलिस जवानों के सफर की जानकारी मिली थी. जिसमें बाद नक्सलियों ने हाईवे पर पहुंचकर बस को रोका और मुंशी कृष्णा केजी को यात्री बस से उतारकर अपने साथ ले गए. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन कोई बड़ी घटना को उन्होंने अंजाम नहीं दिया. लेकिन नक्सली की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई है.

यह भी पढ़ें:सुकमा में इनामी नक्सलियों का सरेंडर, पूना नर्कोम अभियान से मिली सफलता

मुंशी को सकुशल किया रिहा: नक्सलियों ने मुंशी को सकुशल रिहा किया है. इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर से बासागुड़ा तक चलने वाली बस को स्टेट हाईवे पर रोका और बस में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की तलाश करने लगे. लेकिन बस में पुलिस और सुरक्षाबल का कोई जवान नहीं मिला. जिसके बाद नक्सलियों ने मुंशी कृष्णा केजी को अगवा किया और अपने साथ ले गए. बस में और भी यात्री सवार थे. जिन्हें नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. मुंशी को अगवा करने के बाद नक्सली उसे ले जाकर पूछताछ करने लगे. फिर उसे आधा घंटे बाद रिहा कर दिया. मुंशी कृष्णा केजी को नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन इस तरह की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details