छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Maoist militia member arrested: ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

Maoist militia member arrested बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्य सोमलू कुरसम बीते 2 जुलाई 2023 को ग्रामीण की हत्या में भी शामिल था.

Maoist militia member arrested in Bijapur
नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2023, 9:39 AM IST

बीजापुर:बुधवार को बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नक्सली मिलिशिया सदस्य के घर से उसे गिरफ्तार किया है. पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

नक्सली मिलीशिया सदस्य गिरफ्तार: बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. 05 जुलाई के दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रामीण की हत्या मामले में शामिल आरोपी नक्सली मिलिशिया सदस्य घर आया है. सूचना पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 5 जुलाई को ग्राम बड़े तर्रेम नदीपारा की ओर रवाना हुए. तर्रेम थाना पुलिस की टीम, एसटीएफ एवं केरिपु 153 का संयुक्त बल सूचना पर बड़े तर्रेम नदीपारा पहुंचे. जहां आरोपी नक्सली मिलिशिया सदस्य सोमलू कुरसम उम्र 30 वर्ष को सुरक्षाबलों ने नदीपारा बड़ा तर्रेम में घेराबंदी कर‍ पकड़ लिया.

ग्रामीण की हत्या में था शामिल: गिरफ्तार मिलिशिया सदस्य तर्रेम थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को तर्रेम तुर्रीपारा में ग्रामीण अवलम हड़मा की हत्या में शामिल था. इसके साथ ही गिरफ्तार नक्सल मिलिशिया सदस्य के खिलाफ पामेड़ थाना में एक स्थाई वारंट भी लंबित रहा. गिरफ्तार नक्सल मिलिशिया सदस्य के खिलाफ तर्रेम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय बीजापुर में पेश कर जेल भेज दिया है.

Bijapur Naxal News: बीजापुर में विस्फोटक के साथ नक्सली कमांडर गिरफ्तार
Naxalite Arrests In Bijapur: बीजापुर में नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल
बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त, ईसुलनार के जंगलों में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

जिले में नकसल विरोधी अभियान जारी:पिछले 4 जुलाई को नक्सल विरोधी अभियान के तहत्त सुरक्षाबलों ने एमसीपी कार्रवाई की. थाना पामेड़ एवं केरिपु 151 की संयुक्त पार्टी द्वारा पामेड़ चेरला मार्ग पर 10 हजार रुपए के ईनामी माओवादी मिलिशिया सदस्य मड़कम जोगा को पकड़ने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार नक्सली थाना पामेड़ क्षेत्र में 30 सितंबर 2022 को धरमावारम जाने वाली कच्ची सड़क पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था. जिसमें 01 जवान शहीद हुआ था. मिलिशिया सदस्य के खिलाफ थाना पामेड़ में एक स्थाई वारंट भी लंबित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details