बीजापुर: कुटरु पुलिस ने केतुलनार थाना इलाके से एक हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादी के पास से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पकड़ा गया माओवादी आईईडी बम धमाकों को करने में मास्टरमाइंड था. बीजापुर में जनमिलिशिया के लिए काम करता था. पकड़े गए माओवादी पर हत्या लूट और आगजनी जैसे गंभीर मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं. पकड़े गए नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नक्सली वारदातों से जुड़ी कई बड़ी जानकारियों सुरक्षा एजेंसियों के सामने खोल सकता है.
बीजापुर से पकड़ा गया आईईडी लगाने वाला मास्टरमाइंड माओवादी - IED लगाने वाला नक्सली
Maoist mastermind caught in Bijapur बीजापुर पुलिस ने एक मास्टरमाइंड नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली पर आरोप है कि वो बड़ी वारदातों में आईईडी लगाने का काम करता था. कुटरु से पकड़ा गए नक्सली पर हत्या आगजनी सहित कई गंभीर वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2024, 10:33 PM IST
केतुलनार से पकड़ा गया मास्टरमाइंड नक्सली: पकड़े गया नक्सली बम धमाकों को करने में एक्सपर्ट था. पुलिस की टीम ने पकड़े गए नक्सली पर 10 हजार का इनाम रखा था. पुलिस और डीआरजी के जवन रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. एक टुकड़ी सर्चिंग कर रही थी दूसरी टुकड़ी एरिया डॉमिनेशन का का काम कर रही थी. सर्चिंग और एरिया डोमिनेशन के दौरान एक संदिग्ध नक्सली जवानों को नजर आया. जवानों की टीम ने नक्सली को रोकने की कोशिश की मगर वो भागने लगा. जवानों ने भाग रहे नक्सली को दौड़ाकर पकड़ लिया.
बस्तर में चल रहा बड़ा अभियान:बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ नए सिरे से जवान अभियान चला रहे हैं. बस्तर में चल रहे ऑपरेशन में अब ओडिशा से आने वाले तीन हजार जवान भी शामिल हो जाएंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर कहा था कि नक्सली कुछ जिलों तक सिमट कर रह गए हैं. नक्सलियों के खात्म के लिए अब अगल रणनीति से काम करने की जरूरत है. खुद मुख्यमंत्री साय ने कलेक्टरों को नक्सल प्रभावित जिलों में विकास के कामों में तेजी लाने और पुलिस पुलिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र और राज्य की कोशिश है कि माओवादियों को विकास और बंदूक का जवाब बंदूक की तर्ज पर दिया जाए.