बीजापुर: ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कैंप ध्वस्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने नक्सली साहित्य, हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.
पुलिस की कार्रवाई:पुलिस को ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीवीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश और 40-50 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली. इसी दौरान ईसुलनार के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.