छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में तूफान ने मचाई तबाही, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त - छत्तीसगढ़ का मौसम

बीजापुर में रविवार को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. तूफान में कई पेड़ गिर गए. पेड़ की चपेट में आकर वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए. कई इलाकों में रातभर बिजली प्रभावित रही.

many vehicles were damaged due to storm and rain in Bijapur
वाहन पर गिरा पेड़

By

Published : May 3, 2021, 11:00 AM IST

Updated : May 3, 2021, 12:16 PM IST

बीजापुर :रविवार को जिले के कई इलाके में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. आंधी तूफान की वजह से कई घरों की छत उड़ गई. तेज हवा की वजह से पेड़ भी गिर गए. पेड़ की चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बारिश की वजह से कई गांवों में बिजली भी प्रभावित रही. प्रदेश में एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

बीजापुर में तूफान

मद्देड़ गांव में तेज आंधी-तूफान की चपेट में आकर पेड़ गिर गए. घर के पास रखे कई वाहन पेड़ के नीचे आ गए. अम्बेडकर वार्ड के शकुन्तला दुर्गम और डॉक्टर अशोक शिन्दे की कार भी पेड़ की नीच दब गई. पूरे गांव में कई लोगों के घर की टीन की छत उड़ गई. पेड़ गिरने की वजह से आवागमन भी कई घंटो तक बाधित रहा. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रास्ता बहाल कराया. गीदम से लेकर भैरमगढ़ तक कई स्थानों पर 10 से ज्यादा पेड़ गिर गए.

तापमान में गिरावट के साथ 39°C पहुंचा रायपुर का पारा

तूफान की वजह से बिजली के खंभे और विद्युत लाइन भी प्रभावित रही. भोपालपटनम ब्लॉक के कई गांवों में अंधेरा रहा. मोमबत्ती के सहारे लोगों ने रात गुजारी. गिलगिच्चा, संगमपल्ली, मद्देड़, चेरपल्ली, रूद्राराम, दमपाया, पेडापल्ली, केसाईपगुड़ा समेत कई गांव अंधेरे में डूबे रहे.

छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

प्रदेश में द्रोणिका और चक्रवात की वजह से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक की संभावना है. मौसम विभाग ने एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली और ओले गिरने के साथ आंधी चलने की भी संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे.

Last Updated : May 3, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details