बीजापुर: कोरोना वैश्विक महामारी के चलते बस्तर दशहरा में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से कई उपाय किए जा रहे हैं. जिससे बरसों से चली आ रही रीति-रिवाज का क्रम भी न टूटे एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण आम लोगों में भी न पहुंचे.इसी उद्देश्य से कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बीजापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मांझी-चालकी की बैठक ली और उन्हें कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया. बैठक में कलेक्टर ने मांझी चालकों से इस बार बस्तर दशहरा में शामिल नहीं होने का आग्रह किया.
बस्तर दशहरा में शामिल नहीं होंगे मांझी-चालकी
हालांकि बीजापुर जिले के मांझी-चालकी बैठक से पूर्व ही सर्वसहमति से निर्णय ले चुके थे कि इस परिस्थिति में जहां पूरा देश-प्रदेश कोरोना महामारी के चपेट में है और संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सुदुर क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा हुआ, जिसकी वजह से इस बार बीजापुर जिले के विभिन्न परगना के मांझी-चालकी बस्तर दशहरा में शामिल नहीं होंगे.