बीजापुर: भैरमगढ़ के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक शिवम पांडेय जगदलपुर से भैरमगढ़ जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. शिवम की मौत की खबर मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का महौल है.
शिवम पांडेय जगदलपुर क्राइस्ट कॉलेज में बीएससी का छात्र था. छुट्टी मिलने पर वह अपने घर लौट रहा था. इस दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.