छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एड्समेटा घटना की रिपोर्ट पर बघेल सरकार कार्रवाई करे: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा - विधायक विक्रम मंडावी

एड्समेटा घटना को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस सरकार को घेरा है. गागड़ा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार फिर एक बार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जिसे लेकर जनता में कांग्रेस सरकार के लिए नाराजगी है.

Mahesh Gagda targeted Bhupesh government
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 19, 2023, 8:11 PM IST

बीजापुर: गुरूवार को भाजपा कार्यालय अटल सदन बीजापुर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भी प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान महेश गागड़ा ने एड्समेटा घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

एड्समेटा घटना पर कांग्रेस को घेरा: महेश गागड़ा ने कहा "एड्समेटा घटना पर बात करें, तो कांग्रेस सरकार जब विपक्ष में थी, तब वर्तमान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के दल ने पीड़ितों से मुलाकात की थी. सभी कांग्रेसियों ने कहा था कि कांग्रेस सरकार आएगी, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे. न्यायिक जांच रिपोर्ट आ गई है."

"इन आंदोलनकारियों से न ही कांग्रेस के लोग मिल रहे हैं और न ही प्रशासन पर बैठे अधिकारी मिल रहे हैं. सिर्फ आदिवासियों को गुमराह कर उन्हें उलझा के रखा गया है."- महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़

  1. Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
  2. Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
  3. Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR


आदिवासियों से किये वादों को कराया याद: प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा "हर चीज पर एसआईटी जांच कर दस दिन में कार्रवाई करने की घोषणा कांग्रेस ने की है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरकार में हैं. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने पीड़ित परिवार एवं बस्तर के आदिवासियों से कई तरह के वादे किए थे. लेकिन उन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ. जिसका नतीजा सिलगेर, बुरजी, बेचापल, फुंडरी, बेदरे भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ में जारी आदिवासियों का आंदोलन है.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार से मांग की है कि कांग्रेस ने आदिवासियों जो वादे किए थे, उसे पूरा करे. अब देखना होगा कि गागड़ा के मांगों एवं कांग्रेस पर लगाए आरोपों पर कांग्रेस और भूपेश सरकार की ओर से क्या जवाब दिया जाता है.

क्या है एडसमेटा कांड: साल 2013 में बीजापुर के एडसमेटा गांव में पुलिस की ओर से फायरिंग हुई थी. जिसमें चार नाबालिग समेत 8 लोग मारे गए थे. इस केस में न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया गया था. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इसमें मारे गए लोगों में कोई भी नक्सली नहीं था. बाद में इस पर एसआईटी जांच बिठाई गई. जिसकी रिपोर्ट आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details