छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में टोकन सिस्टम जरूरत नहीं: महेश गागड़ा - बीजापुर की खबर

पूर्व वनमंत्री महेश गागडा ने बीजापुर में किसानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला किया है.

धान खरीदी केंद्र
धान खरीदी केंद्र

By

Published : Jan 30, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 2:17 PM IST

बीजापुर: पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा बुधवार को उसूर ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली के धान खरीदी केंद्र पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों को बारदाना के लिए तरसाने और टोकन सिस्टम को लेकर भटकाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि अब तक ज्यादातर किसानों की धान खरीदी नहीं हो पाई है. वहीं अधिकांश किसानों को धान खरीदी केंद्रों से वापस भेजा जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों को ठगने वाला काम किया है. सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है.

आंदोलन के मूड में मंत्री

धानखरीदी केंद्रो में किसान बारदाना नहीं होने और टोकन सिस्टम से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में टोकन सिस्टम की जरूरत नहीं है. जिले की आबापली में पूर्व मंत्री ने दौरा कर वहां के किसानों से मुलाकात की और किसानों ने इस समस्या को बताया. इस मामले में मंत्री ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने की बात कही है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details