बीजापुर:बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल (Bijapur Collector Ritesh Agarwal) ने सिलगेर गोलीकांड जांच के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने रविवार को मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी. जांच के बिंदु भी तय कर दिए गए हैं. मजिस्ट्रेट खुद मौके पर आएंगे और मौके पर जांच करेंगे. कोई ग्रामीण बयान दर्ज कराना आना चाहता है तो उसके आने-जाने की व्यवस्था प्रशासन करेगी.
सिलगेर मामले को लेकर हुई बैठक
रविवार को बासागुड़ा में दोपहर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बस्तर आयुक्त जीआर चुरेंद्र (Bastar Commissioner GR churendra), बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundar Raj P), सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार (Sukma Collector Vineet Nandanwar) बैठक में मौजूर रहे. बैठक में सिलगेर गांव के तकरीबन 50 लोग शामिल हुए. करीब 2 घंटे चली इस बैठक में कैंप के बारे में अफसरों ने कहा कि यह शासन स्तर का मामला है. इस बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. कैंप के निजी भूमि की बात है तो इसका परीक्षण किया जाएगा. नक्शे और खसरे देखे जाएंगे. बैठक में सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार और बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप (Bijapur SP Kamalochan Kashyap) भी शामिल हुए.
सिलगेर कैंप बवाल में मारे गए तीनों लोग नक्सली थे: आईजी सुंदरराज पी
ग्रामीणों से घर लौट जाने का अफसरों ने किया निवेदन
बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों से निवेदन करते हुए कहा कि अभी कोरोना काल चल रहा है. यह स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है. ऐसे में हजारों लोगों का एक जगह जमा होना उचित नहीं है. चल रहे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. अफसरों ने ग्रामीणों को अपील व समझाइश देते हुए अपने घर लौट जाने का आग्रह किया. प्रशासन ने कहा कि गांव में जो लोग घायल हैं, उनकी इलाज की व्यवस्था शासन प्रशासन करेगी. लोग घायलों को निशुल्क और निसंकोच ले जाकर इलाज करवा सकते हैं. वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी.