बीजापुरः बीजापुर पुलिस नक्सल एनकाउंटर 2021 (Bijapur Police Naxal Encounter 2021 ) पर अधिकारियों ने आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में पुलिस और नक्सलियों के साथ-साथ सिविलियन के भी मारे जाने के आंकड़े जारी किए गए हैं. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप (Bijapur Superintendent of Police Kamlochan Kashyap) के अनुसार वर्ष 2020-2021 में पुलिस और नक्सलियों के बीच 20 मुठभेड़ हुए. जिसमें 177 नक्सलियों की गिरफ्तारी, सात नक्सली ढ़ेर हो गए.
बीजापुर पुलिसिया आंकड़ों के अनुसार आत्मसमर्पित 29 नक्सलियों को ढे़र कर दिया गया. जबकि इन घटनाओं में 28 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में नक्सलियों ने 11 सिविलियनों की भी हत्या कर दी. जिसमें कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य बुधराम की हत्या (Murder of Congress District Panchayat member Budhram) भी शामिल है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 08 हथियार, 15 आईडी बरामद किए हैं. इस पूरे वर्ष में सेंट्रल रिजिनल ब्यूरो सीसी प्रोटेक्शन ग्रुप कमाण्डर राजू और हार्ड कोर नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष नक्सली संगठन से तौबा कर आत्मसमपर्ण किया. इस साल के पूरा घटनाक्रम में 3 अप्रैल 2021 को टेकगुड़ा में नक्सलियों ने पुलिस पर हमला किया था. जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 09, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 06, कोबरा के 07 और बस्तर बटालियन का 01 जवान यानी कुल 23 जवान शहीद हो गए.