छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में बिहान बाजार का शुभारंभ, महिला समूहों के उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

By

Published : Jun 27, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:06 PM IST

बीजापुर में बिहान बाजार का शुभारंभ किया गया है. इस बाजार के माध्यम से दैनिक जरूरी सामग्रियों सहित महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री होगी.

Launch of Bihan Bazar in Bijapur
बाजार का उद्घाटन

बीजापुर : जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने बीजापुर ब्लॉक के नैमेड़ में बिहान बाजार का शुभारंभ किया. इसे संचालित करने वाले जगतमाता महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया. उन्होंने महिला समूह की महिलाओं को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ ही समूह के द्वारा उत्पादित सामानों का विक्रय करने की समझाइश दी.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्त पोषित इस बिहान बाजार से महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं को स्थायी रोजगार मिलेगा. नैमेड़ में जगतमाता बिहान बाजार शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन

जिले में महिलाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देते हुए इस तरह की योजनाओं के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं और आगे बढ़ सकें. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण कई तरह का भय बना रहता था. लेकिन अब धीरे-धीरे महिलाएं भी आगे आ रही हैं. साथ ही हर क्षेत्र में इनके आगे आने से इलाका बदलता नजर आ रहा है. महिलाओं को आगे लाने के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं ला रही, ताकि महिलाएं भी आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बन सकें.

पढ़ें : मृतक के खाते से निकले 74 हजार रुपये, बैंक मैनेजर ने कहा- 'दिलाएंगे न्याय'

क्या है महिला स्व-सहायता समूह

बजट 2019 में महिला स्व-सहायता समूह के लिए 1 लाख रुपये तक का कर्ज देने की योजना बनाई गई थी. इसके तहत जन-धन बैंक खाते वाली स्व-सहायता समूह की प्रत्येक महिला सदस्य को 5,000 रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी और मुद्रा योजना के तहत प्रत्येक स्व-सहायता समूह की एक महिला सदस्य 1,00,000 रुपये तक का कर्ज प्राप्त कर सकती है. सरकार, देश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहती है. ताकि महिलाएं भी आगे बढ़कर आत्मनिर्भर हो सकें.

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details