छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लंकापाली मुठभेड़ को जांच कमेटी ने बताया फर्जी, कहा- पुलिस के खिलाफ हो कार्रवाई - नक्सली

सारकेगुड़ा मुठभेड़ के बाद अब लंकापल्ली से भी कुछ वैसा ही मामला सामने आ रहा है. 2015 में हुए मुठभेड़ को आंध्रप्रदेश से आई जांच टीम ने झूठा बताया है.

Lankapali village encounter told fake by investigation team in bijapur
लंकापल्ली मुठभेड़ को जांच टीम ने बताया झूठा

By

Published : Dec 14, 2019, 3:28 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर उसूर थाना क्षेत्र के लंकापल्ली में आंध्रप्रदेश की ग्रे हाउंड्स और DRG डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के संयुक्त ऑपरेशन में तीन नक्सली मारे गए. घटना 12 जून 2015 की है. नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए थे. मृत नक्सलियों के शव के साथ एक थ्री नाट थ्री और 3 भरमार बंदूक बरामद किए गए थे.

इस मुठभेड़ में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से आई सिविल लिबर्टी कमेटी का कहना है कि ये मुठभेड़ नहीं है. पुलिस इसको मुठभेड़ बता रही है. जबकि पुलिस के जवानों ने सीधे हत्या की है.

लंकापाली मुठभेड़ को जांच कमेटी ने बताया फर्जी

टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से 6 सदस्यों की टीम ने तरला गुड़ा भोपालपटनम होते हुए लंकापल्ली पहुंचकर घटनास्थल और इलाके के ग्रामीणों से बात की. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद टीम ने बताया कि ये मुठभेड़ नहीं है, बल्कि पुलिस ने हत्या की है. इस पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details