छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर लौट रहे मजदूर - potacabin

लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का काम रुक गया है. कोई साधन भी नहीं है कि वे अपने घर वापस लौटे, इसलिए भोपालपटनम से जगदलपुर लगभग 200 से 300 किलोमीटर पैदल चलकर मजदूर अपने गृह ग्राम पहुंच रहे हैं.

labour forced to walk 2 hundreds to 300 kilometres due to lockdown in bijapur
सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने को मजबूर हुए मजदूर

By

Published : May 8, 2020, 3:39 PM IST

Updated : May 8, 2020, 3:57 PM IST

बीजापुर: मजदूरों के अपने गृह ग्राम तक पैदल जाने का सिलसिला अब भी जारी है. मजदूर भोपालपटनम से जगदलपुर पैदल चलकर अपने घर वापस लौट रहे हैं.

सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर लौटे मजदूर

पढ़ें:WORLD RED CROSS DAY: जरूरतमंदों का सहारा है रेड क्रॉस सोसायटी


भोपालपटनम से आ रहे मजदूर मधुर ने बताया कि वह भोपालपटनम ब्लॉक की एक पंचायत में तालाब निर्माण का काम कर रहा था. जब से लॉकडॉउन हुआ तब से वह खाली बैठ गया था. इसके बाद उसने घर जाने का विचार किया, लेकिन कोई साधन नहीं होने की वजह से मजदूर पैदल ही निकल पड़ा.

बता दें, भोपालपटनम ब्लॉक में करीब एक हजार से ज्यादा मजदूरों को आश्रम, पोटाकेबिन और सरकारी भवन में रखा गया है. मजदूरों का अपने गृह ग्राम पैदल जाने का सिलसिला अब भी जारी है. 200 से 300 किलोमीटर पैदल चलकर मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. हालांकि हर चेक पोस्ट पर मजदूरों की पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. यह मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details