बीजापुर:कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में कोटवारों की बैठक ली. बैठक में कोटवारों से टीकाकरण कराने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहभागिता अपील की गई. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है. कलेक्टर ने कोटवारों से ग्रामीण अंचल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने को कहा है. कोटवारों से टीका लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को भी कहा गया है.
लक्षण दिखते ही तुरंत कराएं जांच
कलेक्टर ने बताया कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज के बाद 6 से 8 सप्ताह में दूसरी डोज लगाई जाती है. कलेक्टर ने कोविड टीका लगाने के बाद भी संक्रमण से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सजगता बरतने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण की गति तेज है. अभी लक्षण भी तुरंत पता नहीं चल रहा है. लिहाजा शरीर में दर्द, कमजोरी या थकान महसूस होने पर तुरंत कोविड जांच कराएं.