बीजापुर: छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे बीजापुर के भोपालपटनम नगर पंचायत (Bhopalpatnam Nagar Panchayat) का चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों की ओर से बैठकों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं अब चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के नाम सामने आए हैं. राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी बिसातें बिछाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रानी दुर्गावती वार्ड में राजनीतिक गोटी बिठाने तीन पत्रकारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
भोपालपटनम से चुनाव लड़ेंगे पत्रकार!
भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव 2021 (Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021) में बीजेपी से नारायण ताटी और श्रीनिवास कोयलकर जैसे पत्रकारों को टिकट मिलेगा या नहीं. यह तो भविष्य की गर्त में है. यहां एक अन्य नेता ने भी दावा किया है. दूसरे तरफ स्वतंत्र रूप से इमरान खां भी चुनावी समर में आने को तैयार हैं. कांग्रेस पार्टी से दो लोगों ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
रानी दुर्गावती वार्ड में पत्रकारों के चुनाव लड़ने को लेकर जबरदस्त उत्साह है. अबतक किसी भी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन नही भरा है. अब तक पार्टी में प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक 1 दिसम्बर से हर वार्ड के प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते ही नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी. पत्रकारों ने भी अबतक नामांकन नहीं भरा है.
राजाओं की नगरी भोपालपटनम में कौन मारेगा इस बार के चुनाव में बाजी?
भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव में मुख्यमुद्दे
वार्ड क्रमांक 6 में कम वोटर्स हैं. यहां मात्र 84 वोटर्स है. वार्ड क्रमांक 2 जय बूढ़ा देव वार्ड में कुल 253 मतदाता है. शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी तो नहीं है, लेकिन देख-रेख के अभाव में कई वार्डों की सड़कें जर्जर हो रही है. पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाये गए पाइप भी खराब होने लगे हैं. हालांकि नए पाइप लाइन का काम शुरू हुआ है. लेकिन काम में गुणवत्ताओं को लेकर सवाल जरूर उठ रहे हैं. शहर में बिजली-पानी की स्थिति लगभग ठीक है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि शहर में कई और भी मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी और विकास पर ध्यान देना चाहिए. जिससे शहर को प्रदेश स्तर पर बेहतर पहचान मिल सके. शहर में सफाई व्यवस्था लगभग ठीक है.