छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेसीसीजे ने सांसद दीपक बैज पर लगाया लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप - जेसीसी(जे) जिला अध्यक्ष चंद्रैया सकनी

जेसीसी(जे) के जिला अध्यक्ष चंद्रैया सकनी ने बस्तर सांसद पर टोटल लॉकडाउन के नियमो्‌ं के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. साथ ही बस्तर सांसद को असंवेदनशील भी कहा है.

JCC (J) district president Chandraiah Sakni accused
जेसीसी(जे) के जिला अध्यक्ष चंद्रैया सकनी

By

Published : May 16, 2020, 9:50 AM IST

बीजापुर :जेसीसी(जे) जिला अध्यक्ष चंद्रैया सकनी ने बस्तर सांसद दीपक बैज पर टोटल लॉकडाउन के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. जिला अध्यक्ष का कहना है कि बस्तर सांसद के बीजापुर दौरा कार्यक्रम में टोटल लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखने लॉकडाउन और भी बढ़ने की आशंका है.

जेसीसी(जे) के जिला अध्यक्ष ने बस्तर सांसद पर लगाया ये आरोप
जेसीसी(जे) के जिला अध्यक्ष ने बस्तर सांसद पर लगाया ये आरोप

चंद्रैया सकनी ने कहा है कि एक ओर राज्य सरकार फंसे हुए मजदूरों को उनके गृह ग्राम नहीं पहुंचा पा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार के जिम्मेदार विधायक, सांसद का भूमि पूजन जैसे कार्यक्रमों में व्यस्त होना राज्य के मजदूरों के प्रति असंवेदनशील होने का प्रमाण है. इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता को कोरोना महामारी से बचाव और सावधानी का ज्ञान देने वाले जिम्मेदार सांसद और विधायक ने मास्क से मुंह और नाक को ढ़कने के बजाय सिर्फ जबड़े को ही ढक रखा था.

पढ़ें: श्रमिकों पर सियासत: CM का रेल मंत्री पर पलटवार, कहा- 'राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं'

जेसीसी (जे) जिला अध्यक्ष सकनी का कहना है कि केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन लोकसभा के सांसद सभी नियमों को ताख पर रखकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ वाले कार्यक्रम कर रहे हैं. जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा और न ही धारा 144 का. इतना ही नहीं सांसद मास्क का ठीक से उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के समय क्षेत्र में पहुंचकर भीड़ वाले कार्यक्रम करना इनकी कोरोना महामारी जैसे जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details