बीजापुरः धुर नक्सली इलाके में गस्त के दौरान सुरक्षाबल के जवान ने मानवता का परिचय दिया. दरअसल सोमवार की रात ड्यूटी के दौरान जवान पूनेम के पास दिमाग और स्वास्थ्य से कमजोर एक आदमी पहुंचा जो भूखा था, जिसे उसने अपने हिस्से का खाना खिलाया.
बीजापुरः जवान ने दिखाई दरियादिली, भूखे ग्रामीण को खिलाया अपने हिस्से का खाना - Security personnel help villager
बीजापुर में गस्त के दौरान एक जवान ने भूखे ग्रामीण को अपने हिस्से का खाना खिलाया.
जवान ने दिखाई दरियादिली
बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों में ही है. ऐसी स्थिती में उस आदमी को खाना नहीं मिल पाया था. सुरक्षाबल के जवान ने उसके तकलीफ को देखते हुए मानवता का परिचय दिया.