बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है.पामेड़ थाना से एसडीओपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला बल, सीएएफ, सीआरपीएफ 151 बटालियन की संयुक्त पार्टी यमपुर सेंड्रमबोर की ओर निकली थी. इस दौरान जवानों ने सेंड्रमबोर में नक्सलियों के बनाए गए 15 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया. पामेड़ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने और निर्माण एजेंसियों को सुरक्षा देने के लिए क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान जी जान से जुटे हुए हैं.
शनिवार को सर्चिंग के लिए टीम थाना जांगला से जैगुर की ओर निकली थी. अभियान के दौरान इन्द्रावती नदी के किनारे जैगुर के पास 1 नक्सली पकड़ा गया. जिसका नाम जग्गू बेको उर्फ जग्गू बंजाम बताया जा रहा है. पकड़ा गया नक्सली 28 मार्च 2018 को ग्राम जैगुर में सन्नू पोयाम के घर और दुकान में डकैती की घटना में शामिल था.