छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ऑपरेशन मानसून में हादसा: कोबरा बटालियन का जवान बीजापुर के नाले में बहा, शव बरामद

By

Published : Jul 8, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 9:08 PM IST

बीजापुर में नक्सल मोर्चे से बुरी खबर आई (jawan Suraj S returning from Operation Monsoon drowned) है. यहां ऑपरेशन मानसून में शामिल एक जवान की उफनते नाले में बहने से मौत हो ( gutra drain of Bijapur) गई. बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने जवान के शव मिलने की पुष्टि कर दी है. जवान का शव बीजापुर और सुकमा जिले की एक नदी से बरामद किया (dead Body of CRPF Cobra Battalion Jawan Suraj S recovered) गया है.

jawan Suraj S returning from Operation Monsoon
ऑपरेशन मानसून में हादसा

बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश जानलेवा साबित हो रही है (jawan Suraj S returning from Operation Monsoon drowned). यहां सुरक्षाबल के जवान ऑपरेशन मानसून के तहत नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. लेकिन बारिश के दिनों में जवानों को नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते वक्त कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता (gutra drain of Bijapur) है. उसमें सबसे ज्यादा मुश्किल बारिश और बाढ़ से होती है. ऐसा ही बीजापुर में हुआ जब एक सीआरपीएफ का जवान सर्चिंग से लौटते वक्त नाले की तेज धार में बह गया. शुक्रवार शाम करीब 8 बजे सर्चिंग से लौट रहे कोबरा बटालियन के जवान का शव बरामद कर लिया गया है. सुकमा और बीजापुर जिले के नदी से जवान का शव बरामद किया गया है.बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने जवान के शव मिलने की पुष्टि कर (dead Body of CRPF Cobra Battalion Jawan Suraj S recovered) दी है

जवान केरल का रहने वाला:सीआरपीएफ के DIG कोमल सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 210 का जवान सूरज एस कॉम्बिंग सर्चिंग से लौटते वक्त सुबह सात बजे नाले में बह गया. सूरज एस केरल का रहने वाला है. डीआईजी ने बताया कि सिलगेर के पहाड़ी क्षेत्रों में कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर निकले हुए थे. यहां बीते कई दिनों से बारिश जारी है. जिसकी वजह से जवान जब कैंप लौटते वक्त उफनते नाले को पार कर रहे थे तब जवान सूरज एस बह गया. शुक्रवार शाम को जवान का शव बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: बस्तर पुलिस का 'ऑपरेशन मानसून' हो रहा कारगर साबित, नक्सलियों पर भारी पड़ रही रणनीति

बस्तर में जारी है ऑपरेशन मानसून:बारिश के महीनों में नक्सलियों को पस्त करने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन बस्तर चलाया जाता है. ताकि नक्सलियों पर बारिश के दिनों में भी प्रहार जारी रहे. इसके लिए जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. डीआईजी कोमल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के दौरान गुरुवार कि रात बीजापुर के तर्रेम कैंप से कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर गए थे. जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर एंबुश लगाया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. रात भर बीजापुर में लगातार बारिश होती रही. जवान गुटरा नाले के पास फंसे हुए थे. जब इस नाले को जवान पार कर रहे थे. तभी एक जवान सूरज एस नाले की तेज बहाव की चपेट में आ गया. नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह उसमें बह गया.

Last Updated : Jul 8, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details