बीजापुर :जिले के तर्रेम के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को घेर रखा था. इस दौरान हमारे कई जवान नक्सलियों के साथ बहादुरी से लड़े. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए और 31 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों का रायपुर और बीजापुर में इलाज चल रहा है. ETV भारत ने बीजापुर में भर्ती जवान घायल जवान से बातचीत की.
वीर जवानों की जुबानी, बीजापुर मुठभेड़ की कहानी
सवाल :नक्सलियों से आप लोगों की मुठभेड़ कहां हुई?
जवाब : नक्सली बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे. हम ऑपरेशन पूरा कर वहां से निकल रहे थे. इस बीच सभी जवान पानी पीने रुके थे. तब तक नक्सलियों ने हमें घेर लिया था. इस दौरान दोनों तरफ से बराबर फायरिंग हुई. मुझे हाथ में गोली लगी थी.
सवाल : नक्सलियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया?