बीजापुर: जिला पुलिस बल की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान कोपनझर्री से एक जन मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. जिला बल की टीम छोटे आलवाड़ा, कोपनझर्री इलाके में नक्सल ऑपरेशन में निकली थी. इसी बीच पुलिस बल की टीम ने कार्रवाई की है.
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में IED के साथ एक नक्सली गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कोपनझर्री से 1 नक्सली जन मिलिशिया कमांडर बेड़जा गुटटा की गिरफ्तारी हुई है. नक्सली को तालमेंड्रा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है.