बीजापुर:22 मार्च को सुकमा जिले में हुए एनकाउंटर में 17 जवानों की शहादत के बाद सरकार ने नक्सल मोर्चे पर रण्नीति बदलने के संकेत दिए हैं. राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
आईपीएस कन्हैया लाल ध्रुव को मिला बीजापुर जिले का अतिरिक्त प्रभार - police
राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले का आईपीएस कन्हैया लाल ध्रुव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
आईपीएस कन्हैया लाल ध्रुव को मिला बीजापुर का अतिरिक्त प्रभार
प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी किया है. आईपीएस कन्हैया लाल ध्रुव को बीजापुर जिले में तैनाती की गई है. अधिकारी नक्सल ऑपरेशन में मौजूदा पुलिस अधीक्षक की मदद करेंगे.
आईपीएस कन्हैयालाल ध्रुव बीजापुर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं, उस दौरान नक्सलियों पर कसकर नकेल कसे थे. माना जा रहा है कि इलाके में सूचना तंत्र मजबूत रखने के नाम से जाना जाने वाले ध्रुव को नक्सल ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक के रूप में बीजापुर भेजा गया है.