बीजापुर: देश में 21 जून (रविवार) को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस बार योग दिवस की थीम -'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रखी गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
इसी कड़ी में बीजापुर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगा कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में रविवार की सुबह करीब 2 घंटे तक योगासन किया. इस दौरान सूर्य नमस्कार, ध्यान, विलोम-आलम, प्राणायाम और पद्मासन सहित कई क्रियाएं की गईं.
स्वस्थ जीवन जीने में होगा आसान
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के प्रशिक्षक बलराम लेकाम ने योगासन की क्रियाएं बताईं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पार्षद नंदकिशोर राना ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से आपको तन के अलावा मन की भी शांति मिलती है. योग के कई आसन और ध्यान आपके विचारों को नियंत्रित कर संतुलित कर देते हैं, जिससे मन शांत रहता है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति हमें योग से ही मिलती है. आधुनिकरण के चलते हर एक कार्य को हम नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से हमारे शरीर की बनावट कई हद तक अलग-थलग दिखने लगी है. इसलिए सभी को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए, जिससे शरीर की सुंदरता और स्वस्थ जीवन जीने में आसानी होगी.