बीजापुर : बीजापुर के कई क्षेत्रों में आवारा कुत्तों ने जनता की परेशानी बढ़ा दी (stray dog bites in Bijapur urban areas ) है. बीजापुर में घर के बाहर खेल रही चौथी कक्षा की छात्रा को एक कुत्ते ने अपना निशाना बना लिया था.जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर के बाद प्रशासन की नींद टूटी और शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने की कोशिश शुरु हुई.
कुत्तों के खिलाफ अभियान :बीजापुर नगरीय क्षेत्रों में आवारा कुत्तो के द्वारा आम नागरिकों को काटने के प्रकरण संज्ञान में आने पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने सीएमओ नगरपालिका बंशीलाल नुरेटी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए . इस निर्देश के बाद नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ कर सुदूर जंगलों में छोड़ा जा रहा है. नगरपालिका के सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा (Instructions for quick action on stray dog ) है.