छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'मनवा बीजापुर' के तहत जवानों ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

‘‘मनवा बीजापुर’’ के तहत ‘‘पहल’’ अभियान में नगर के ऐतिहासिक सरोवर महादेव तालाब की साफ-सफाई की गई.विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया.

manwa bijapur
मनवा बीजापुर में शामिल हुए जवान

By

Published : Dec 25, 2020, 5:24 PM IST

बीजापुरः ‘‘मनवा बीजापुर’’ के तहत जिला मुख्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने के लिए पहल अभियान चलाया गया.इस अभियान में नगर के ऐतिहासिक सरोवर महादेव तालाब की साफ-सफाई को लेकर चर्चा हुई.साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित सीआरपीएफ एवं पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया.

वन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,खाद्य उद्योग,योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी हाथ बटाया. साथ ही महादेव तालाब क्षेत्र में झाड़ियों की कटाई सहित कूड़े-कचरे की साफ-सफाई में सक्रिय योगदान निभाया

पढ़ेंःस्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी, रोज सुबह सफाई का जायजा लेने साइकिल से निकलते हैं कमिश्नर

अधिकारियों समेत सभी ने दिया योगदान

जिले के निर्माण कार्याें में लगे ठेकेदारों ने डोजर,जेसीबी,टिप्पर,ट्रैक्टर आदि उपकरणों के जरिये सफाई की.साथ ही कार्य में समतलीकरण में स्वेच्छापूर्वक योगदान दिया.कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने डीएफओ अशोक पटेल के साथ साफ-सफाई कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details