बीजापुर :महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है. जिले में महिलाओं और बच्चों से संबंधित कानूनी अधिकारों की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है. ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर महिला समूह और बाल विकास विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. इस क्रम में जिले के चेरपल्ली के गांव गेरगुंडा, पामगल, पापनपाल, सागमेटा में शिविर का आयोजन हुआ.
शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, बाल संरक्षण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बाल संरक्षण समिति ने लोगों को जानकारी दी गई. इस दौरान बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष, सरपंच, पंच, स्कूल के प्राध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समूह के सदस्य और स्कूल के बच्चे मौजूद थे. शिविर में संरक्षण अधिकारी नवीन मिश्रा, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी आनंदमई, परामर्शदाता नगीना, राजकुमार निषाद, सत्या लाटकर, सेक्टर पर्यवेक्षक अंजना खरे, राधा कर्मवीर, महिला संरक्षण अधिकारी शीला भारद्वाज, प्रभारी केंद्र प्रशासक सुनीता तामडी मौजूद रहे.