बीजापुर:बस्तर रेंज केआईजी सुंदरराज पी. ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़-तेलंगाना अन्तर्राज्यीय सीमा भोपालपट्टनम और तारलागुड़ा का दौरा किया. कोरोना वायरस की दूसरी लहर की परिस्थिति को देखते हुए बस्तर संभाग में संक्रमण की रोकथाम की दिशा में पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है.
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा का आईजी ने लिया जायजा 'पूरे देश में एक हो कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम, केंद्र सरकार अपने हाथ में ले टीकाकरण'
सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात
बस्तर संभाग की अंतरराज्यीय सीमा से प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम 24 घंटे नजर रख रही है. शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसा र बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. परीक्षण किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. आईजी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों संक्रमण से बचने की सलाह दी.
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा का आईजी ने लिया जायजा