बीजापुर:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान है. इससे पहले बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिये मतदान केंद्र और आसपास के क्षेत्रों में स्पाइक और आईईडी लगा रखा था. आईईडी की चपेट में आकर बुधवार को गोरगेपारा पुसनार गांव का एक ग्रामीण घायल हो गया. हालांकि नक्सलियों के डर से वो अस्पताल नहीं गया. सूचना पाकर जवानों ने ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया.
बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से घायल हुआ ग्रामीण, डर से नहीं कराया इलाज, जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
IED blast in Bijapur बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण घायल हो गया. घायल ग्रामीण नक्सलियों के डर से इलाज कराने अस्पताल नहीं गया. इसकी जानकारी मिलने पर जवानों ने ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2023, 9:44 PM IST
घायल ग्रामीण का कराया जा रहा इलाज:दरअसल, बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया. गोरगेपारा पुसनार गांव का निवासी लच्छू पूनेम आईईडी की चपेट में आ गया. हालांकि नक्सलियों के डर से वो अस्पताल उपचार के लिए नहीं जा पाया. घटना की जानकारी के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 85वीं वाहिनी ने घायल ग्रामीण को गोरगापारा पुसनार से स्ट्रेचर के माध्यम से पुसनार स्थित कैंप लाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर पहुंचाया. फिलहाल ग्रामीण को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मतदान से पहले नक्सली हुए एक्टिव:बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के समय भी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर पर्चे फेंके. चुनाव बहिष्कार की धमकी दी. साथ ही नेताओं की हत्या करने की चेतावनी दी. इसके साथ ही नक्सलियों ने पहले चरण के मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों पर भी उत्पात मचाया. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से मतदान को सुरक्षित संपन्न कराया गया. वहीं, दूसरे चरण के मतदान से पहले भी नक्सली कई जगह उत्पात मचा रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.