बीजापुर:पुलिस ने कुछ दिनों पहले हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाला उसका ही पति निकला. भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के पास एक महिला की घर पर ही फांसी से लटकती लाश मिली थी, देखने से ये आत्महत्या का मामला लग रहा था. पुलिस ने जब कड़ाई से मृतका के ससुरालवालों से पूछताछ की तो हत्या की बात सामने आई.
बीजापुर: अवैध संबंध को छिपाने के लिए पति ने की पत्नी की हत्या - Bhopalpatnam Police Station Area
भोपालपट्टनम में एक शख्स ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भटपल्ली गांव में मंगलवार को एक घर में महिला की लाश मिली थी. जिसकी पड़ताल करने पर ये बात सामने आई की महिला की हत्या उसके ही पति ने की थी. आरोपी कामेश्वर दुर्गम और महिला की 2 साल पहले ही शादी हुई थी, आरोपी का अन्य महिलाओं के साथ संबंध था. इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. एक दिन दोनों की बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और डर की वजह से इसे आत्महत्या का रूप दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.